राम यश मौर्य को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया

14

महराजगंज रायबरेली , उत्कृष्ठ कार्य एवं अनुशासित कार्यशैली पर होमगार्ड जिला कमांडेड बृजेश मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम द्वारा कोतवाली में तैनात होमगार्ड राम यश मौर्य को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। बताते चले की होमगार्ड के उच्चाधिकारियों द्वारा माह भर में अच्छे टर्न आउट एवं निपुणता से ड्यूटी करने वाले होमगार्डों को सम्मानित कर अन्य होमगार्डों को प्रेरित करने की पहल शुरू की।

जिस पर होमगार्ड राम यश मौर्य को इस माह का प्रशस्ति पत्र कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम के हाथों प्रदान कराया गया। जिस पर सभी होमगार्डों ने राम यश मौर्य को माला व मिष्ठान खिला खुशी व्यक्त की। इस दौरान विभाग के बीओ ब्रजेश राय ,पीसी इन्द्रमणि सिंह चौहान एवं होमगार्ड रामप्रताप यादव, रामदास, कमलाकांत ,लाल मोहम्मद ,धर्मदास , ईश मोहम्मद,राम कुमार सिंह, धीरेंद्र अवस्थी,राजेश सिंह सहित दर्जनों होमगार्ड मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click