रायबरेली – भारतीय प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, रायबरेली जनपद से भी आरुषि मिश्रा ने जिले का मान बढ़ाते हुए 229 वी रैंक हासिल की है। आरुषि मिश्रा ने सफलता से न सिर्फ पूरे परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि जिले को भी एक पहचान दिलाई है। इससे पूर्व आरुषि मिश्रा ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2018 में देश में दूसरा स्थान पाकर जनपद को गौरवान्वित किया था तथा पीसीएस परीक्षा वर्ष 2017 में डिप्टी एसपी पद पर भी आरुषि मिश्रा का चयन हुआ था।
आपदा को अवसर बनाकर कैसे कमाई कर रहे रायबरेली के अधिकारी सुविधाएं शून्य
आरुषि मिश्रा ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने का निर्णय लिया और अपने इस निर्णय को मूर्त रूप देने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी आरुषि का कहना है कि कड़ी मेहनत लगन आत्मविश्वास और बड़ों के आशीर्वाद से सफलता अवश्य मिलती है बैलीगंज निवासी एडवोकेट अजय मिश्र और सेंट पीटर्स की शिक्षिका नीता मिश्रा की पुत्री आरुषि मिश्र अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन परिवार के सहयोग और शिक्षकों को देती हैं। आरुषि की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उनको शुभकामनाएं दी है, इस अवसर पर विवेकानंद त्रिपाठी, महेंद्र, नरेंद्र, दुर्गेश सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।