रायबरेली स्थित होटल ओम क्लार्क में लगी आग

29

आज सुबह लगभग 8 बजे सिविल लाइन रायबरेली स्थित होटल ओम क्लार्क इन में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल दो फायर टेंडर भेजा गया, मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग होटल के प्रथम तल पर स्थित किचेन में लगी थी, तत्काल फायर यूनिट द्वारा बी ए सेट पहनकर अंदर जाकर तत्काल आग बुझाने की कार्यवाही शुरू करने के साथ ही होटल के कमरों में रह रहे लोगों क़ो सुरक्षित बाहर निकाला गया, आग क़ो बुझा दिया गया है, होटल में धुवा भर गया था जिसे निकालकर वेंटीलेशन की कार्यवाही की जा रही है,सभी कमरों क़ो पुनः चेक कर लिया गया है ,फायर सर्विस यूनिट की सूझबूझ व त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से आग क़ो फैलने से रोकते हुए बुझाकर और होटल में फैले धुवे क़ो निकालकर एक बड़ी घटना घटित होने से वचा लिया गया।

रिपोर्ट- विक्रम सिंह

Click