महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

13

प्रतापगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमत्रीं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी।

तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी चित्र पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये।

इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो एवं मूल्यों के प्रति आस्था जताते हुये अनुरोध किया कि हमें महापुरूषों के आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिये, किन कठिन परिस्थितियों में इन महापुरुषों ने सफलता अर्जित की है तथा उनके दिखाये आदर्शे एवं मूल्यों के आधार पर आज भारत निरन्तर प्रगति कर रहा है।

मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके आदर्शो से प्रेरित होकर स्वच्छता कार्यक्रम पूरे देश में चलाया गया जिससे प्रेरित होकर जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

इसी तरह अन्तिम पायदान पर खड़े हुये व्यक्तियों को लाभ दिलाने एवं उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री खा़द्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, पीएम स्वनिधि योजना आदि योजनाएं चलायी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किये गये स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व नागरिकों को बधाई दी।

उन्होने आनलाइन क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये कहा इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, यह इस प्रतियोगिता की उपलब्धि है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो को स्मरण करते हुये उन्होने कहा कि सरकार द्वारा योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जिनके परिणाम स्वरूप गरीबांं को आवास, शौचालय, शुद्ध पेयजल, विद्युत, खाद्य सुरक्षा,आयुष्मान गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराया गया किन्तु अभी भी विकास के सभी आयामों को पूर्ण किया जाना बाकी है।

सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े लाभार्थियों तक पहुॅचाना ही महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जनपद में आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिये जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पुष्पेन्द्र को विधायक सदर एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कायाकल्प योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एडीओ पंचायत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम 50 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शत् प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 15 प्रतिभागियों को 1000 रूपये का डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

तुलसीसदन सभागार में लगायी गयी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित दुर्लभ छायाचित्र प्रदर्शनी का विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य ने अवलोकन किया।

इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर तुलसीसदन परिसर में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व अन्य सम्भ्रान्त लोगों ने किया।

कार्यक्रम का संचालन डा मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी 03 अक्टूबर तक तुलसीसदन में जनसामान्य हेतु उपलब्ध रहेगी।

जनपद में सभी राजकीय भवनों तिरंगा फहराया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में हैण्डवास कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click