लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों ने लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों को प्रतिदिन योग और व्यायाम अपना कर स्वस्थ रहने के गुर सिखाए गए। आयोजित विशेष शिविर का दूसरा दिन स्वास्थ्य को समर्पित रहा। जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के नारे के साथ रैली निकाली और ग्रामीणों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता स्वास्थ्य कार्मिक शिक्षक भवानी प्रसाद श्रीवास्तव ने संचारी रोगों के लक्षण व उनसे बचने के उपाय बताए। मुख्य अतिथि अवनीश प्रताप सिंह में बच्चों से प्रतिदिन योग व व्यायाम करने और स्वस्थ रहने की बात कही। उन्होंने स्वरचित कवितायें पढ़कर स्वयंसेवकों में उत्साह भरा। इसके अलावा कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में बच्चों ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की। गोष्ठी का संचालन छात्रा विधि सिंह ने किया। कनकलता सिंह, सीमा, डॉ. शालिनी साहू, दिव्यांशु यादव, सारिका, सिमरन, नव्या सोनी, मयंक द्विवेदी, उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
Click