रिंग रोड के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए किया भूमि पूजन

13

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बांदा। बांदा बाईपास रिंग रोड के चैड़ीकरण और सुद्रणीयकरण के लिए गुरुवार को बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। इसके लिए शासन ने तत्काल प्रभाव से 1 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था को अवमुक्त कर दिए हैं।

रिंग रोड के अवशेष भाग के निर्माण कार्य के लिए शासन ने 12171.45 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके बन जाने से बांदा वासियों को रोज-रोज के ट्राफिक जाम से निजात मिल जाएगी। रिंग रोड के 12 वर्षों से अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए नगर वासियों की मांग पर यहां के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी वर्ष 2018 से लगातार पत्राचार कर रहे थे। शासन ने इस कार्य के लिए 100.00 लाख की धनराशि तत्काल अवमुक्त कर दी है। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष गुप्ता, मनोज पुरवार, मनीष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Click