रिछइया हनुमान मन्दिर से गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

5

महोबा  , कबरई कस्बे में हो रहे श्री मारूति महायज्ञ की विशाल कलश यात्रा रिछइया हनुमान मन्दिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखे हुए निकली। कलश यात्रा माहेश्वरी माता पांच पहाड़ी शहीद भगत सिंह तिराहा होते हुए बीज गोदाम से कबरई अंदर होते हुए वापसी रिछइया हनुमान मंदिर में समाप्त हुई।

आचार्य नवल महाराज ने बताया कि सोमवार को मारुति महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गयी। इसके बाद मंगलवार से तैतीस कोटि देवी देवताओं का आवाहन पूजन एवं आरती का कार्यक्रम होगा। 28 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसपास के करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोग प्रसाद ग्रहण करने आएंगे। इस अवसर पर समाजसेवी सहित दूर दराज से आए हुए लोग भी शामिल रहे।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click