कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर में पिछले कई दिनों से एक आपराधिक प्रवृति का शख्स सोशल मीडिया में रील लाइफ के टशन वाली तस्वीर रियल लाइफ में खींच कर पोस्ट कानून व्यवस्था का मजाक बना रहा था। मामले ने तूल पकड़ा, पुलिस हरकत में आई और आरोपित शख्स व् उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंझनपुर कसबे का रहने वाला इमरान हैदर रिज़वी आपराधिक प्रवृति का युवक है। आरोप है इमरान हैदर रिजवी के खिलाफ मंझनपुर थाना अभिलेखों में कई गंभीर आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है। कई साल पहले उसके आपराधिक कृत्यों के चलते जिला प्रशासन ने उसे तड़ीपार कर दिया था। कस्बाई लोगो की माने तो पुलिस पर हमला, जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करना, रंगदारी वसूलना, नशीले पदार्थो का सेवन व् तस्करी कराना इसका पेशा है।
पिछले दिनों आरोपित शख्स ने एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल का नाम लेकर मुख्यालय से सटे एक ग्राम प्रधान को जमीन के विवाद में धमकी देने का मामला सामने आया। समाज में अपनी दबंगई दिखाने की नियत से युवक ने अपनी फोटो सोशल मीडिया साइटों में असलहे के साथ विभिन्न भाव भंगिमाओं में पोस्ट की।
सोशल मीडिया में वाइरल तस्वीर व् प्रतिष्ठित चैनल के नाम का प्रयोग कर जमीनी मामलों में दखल देने के मामले ने तूल पकड़ लिया। स्थानीय लोगो की सक्रियता से स्थानीय पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। शनिवार की देर शाम पुलिस ने आरोपित इमरान व् काशिफ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इमरान के एक साथी कासिफ रिजवी ( जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वाइरल हो रही है) को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
कानून व्यवस्था का मजाक बनाने जैसी दिखती है, वाइरल तस्वीर
मंझनपुर कसबे के आपराधिक छवि रखने वाले इमरान हैदर रिजवी व् उसके गुर्गो द्वारा सोशल साईट पर वाइरल की गई तस्वीर पुलिस के इकबाल को खुलेआम चुनौती देने वाली जैसी दिखाई पड़ती है। तस्वीर में आरोपित युवक दोपहिया वाहन पर खड़ा होकर नसे का कश लेकर धुँआ उड़ा रहा है। जिसके आगे एक युवक गाड़ी पर बैठा है दूसरा युवक हाँथ में असलहा लेकर फायरिंग जैसी मुद्रा में है। जिसके आस-पास कुछ और लोग तमाशबीन बने दिख रहे है।
कथित पत्रकार भाई की साथ-गांठ ने इमरान को बनाया मनबढ़
मंझनपुर कसबे में आतंक का पर्याय बन चुका इमरान हैदर रिजवी अपने बने भाई कथित पत्रकार भाई के रसूक का नाजायज इस्तेमाल कर अब तक पुलिस की कार्यवाही से बचता चला आ रहा है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि अली मुक़्तेदा उर्फ़ इरफ़ान नाम का इसका भाई खुद को प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल सहारा समय का पत्रकार बताता फिरता है। जिसकी साठ-गांठ के चलते इमरान अभी तक कसबे में गुंडई की दुकान चला कर मजलूमों पर अपनी हेकड़ी दिखता फिरता था।
क्या कहते है अफसर
मंझनपुर थाने के प्रभारी इन्स्पेक्टर मनीष पांडेय ने बताया, सोशल मीडिया में वाइरल तस्वीर की जानकारी सूत्रों के जरिये प्राप्त हुयी। मामले पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त इमरान व् काशिफ को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों पर मुकद्दमा अपराध संख्या 518/20 में कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिन्हे कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
Click