रिश्वत‌ न होने पर पुलिस ने की दादागीरी

27

युवक को थाने मे पीटने के लगे आरोप, उच्चाधिकारियों से शिकायत
प्रतापगढ़ । पुलिस की दादागीरी आई सामने, दबंग बने पुलिसकर्मी, लगे आरोप । मामला जेठवारा थाने से जुड़ा हुआ है जहां चमरुपुर शुक्लान ग्रामसभा का रहने वाला एक युवक थाने पर पुलिसकर्मियों के बुलावे पर इसलिए जाता है कि उसका चरित्र प्रमाण पत्र वैरिफाई हो जाएगा किन्तु उसके क्या पता था कि वहां बिना घूंस ( रिश्वत ) के काम नही होता ।फिलहाल वह थाने पहुंचा और साहब को अपना कागजात दिखाया किन्तु आरोप है कि वहां मौजूद कर्मियों द्वारा उससे पैसे की मांग की गई जिसपर युवक द्वारा विरोध किया गया किन्तु मरता क्या न करता…उसने मामले को अपने परिजनों से बताना चाहा किन्तु आरोप है कि इस पर पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बदसलूकी करते हुए पिटाई कर दी गई ।मामले मे पीड़ित का कहना है उक्त घटना वहां के कैमरे मे भी रिकार्ड है, जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
अब सवाल यह उठता है कि न्याय के घर मे अन्याय हो तो कहां जाए पीड़ित ।
फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिजनों द्वारा मामले मे उच्चाधिकारियों से ( पुलिस अधीक्षक, आई जी प्रयागराज, 1076 आदि पर ) शिकायत की गई है और न्याय के लिए आस लगाया गया है ।हलांकि मामले मे पीड़ित परिजनों का कहना है उसे न्याय पाने के लिए जहां तक जाना पड़ेगा वह जाएगा जिसके चौखट पर फरियाद करना पड़ेगा वहां तक करेगा । रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click