रेलवे कॉलोनी रोड पर बाइक सवार घायल

15

रेलवे स्टेशन पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के चलते आम रोड पर बिखरी है गिट्टी व मिट्टी

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह रायबरेली – रेलवे स्टेशन रायबरेली के आसपास प्लेटफार्म निर्माण सेतु निर्माण का कार्य किया जा रहा है। रेलवे कॉलोनी आने वाली मुख्य सड़क गिट्टी और मिट्टी से पूरी तरह भरी है। कल देर रात एक युवक रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही के चलते बुरी तरह से घायल हो गया। ठीक इसी तरह रेलवे कर्मचारियों के परिजन कंस्ट्रक्शन साइट से कुछ ही दूरी पर रह रहे हैं क्योंकि उनको अभी तक रेलवे कालोनी एलॉट नहीं की गई है इसलिए कर्मचारियों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है। कंस्ट्रक्शन साइट की वजह से बड़ी-बड़ी मशीनें सड़क मार्ग से आया जाया करती है जो छोटे बच्चों के लिए गंभीर खतरा का विषय है। यही नहीं पुराने रेलवे सेतु को गिराया जा रहा है लेकिन रेलवे कॉलोनी की सड़क को बंद नही किया गया है यह विभाग की गंभीर लापरवाही साबित हो सकती है। रेलवे के आला अधिकारी लापरवाही भरा रवैया अपनाए हुए है। कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद रेलवे कॉलोनी और रह रहे परिजन अपने असुरक्षा को लेकर चिंतित हैं नाम न छापने की शर्त पर वह बताते है मॉडल कॉलोनी में नई कॉलोनी बनी थी लेकिन विभागीय सांठगांठ और नेताओं की मिलीभगत के चलते चाहे थे कर्मचारियों को नई कॉलोनी अलाट कर दी गई और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले मिलनी चाहिए थी लेकिन उन्हें कानूनी नहीं दी गई।

Click