वाराणसी। रोहनियां विधानसभा के क्षेत्र के भटौली गाँव के बरहा में आंगनवाड़ी केंद्र से भटौली गाँव के पाल बस्ती तक 26.47 लाख की लागत से 0.520 किमी व कोरौता गाँव के पीच रोड से सुशील पटेल के घर तक 36.92 लाख की लागत से 0.700 किमी की दो इंटरलॉकिंग का शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ. सुनिल पटेल ने शिलान्यास किया।
सड़क मुख्य मार्ग से जुड़ेगी मौके पर विधायक ने कहा कि इंटरलॉकिंग सड़क के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है।
क्षेत्र में सड़क, पुल और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्ष कोरोना महामारी के कारण विकास कार्य प्रभावित रहा। अब विकास कार्य तेज़ी से हो रहा है। जब तक शरीर में जान रहेगी तब तक क्षेत्र की लोगों की सेवा करता रहूंगा।
मौके पर जिला अध्यक्ष तथा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग डा. नरेंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मंच सी. पी. वर्मा भरथरी चाचा, जिला महासचिव ओम प्रकाश सिंह, कार्यालय प्रभारी जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष डा. प्रेम पटेल, बेचूलाल पटेल, संतोष पटेल, बसंत लाल पटेल, दशमी पटेल, नागेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद पटेल, डॉक्टर उदय पटेल, कमलेश कुमार पटेल, रणजीत मास्टर, काली नाथ सरोज, ओम प्रकाश पटेल, मोची पाल, भरत पटेल, भगवानदास, मुन्ना लाल पटेल, रामसेवक पटेल, मूरत पटेल, तूफानी पटेल, विनोद पटेल, लालजी पटेल, कन्हैया लाल पटेल, सुभाष मास्टर, चंदन पटेल, विनोद पटेल सहित जिला, विधानसभा, सेक्टर जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गण समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
● राजकुमार गुप्ता