लॉकडाउन 2 में सीएम से राशन कार्ड बनाने की मांग

16

वाराणसी: मिर्जामुराद/राजातालाब, राशन कार्ड बनवाने को लेकर मंगलवार को मेहंदीगंज गांव के दो दर्जन से अधिक वंचित समुदाय के खेतीहर मजदूरों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से मदद की अपील किया उक्त लोगों का कहना है कि पूर्ति विभाग, प्रधान, कोटेदार लाक डाउन के पहले चरण बीत जाने के बाद आज़ तक राशन कार्ड नहीं बनाया है। जिस बाबत मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौड़ ने गांव पहुंच कर तत्काल उक्त लोगों की सूची बनाकर। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता को दिया जिन्होंने सीएम योगी और जिलाधिकारी वाराणसी से उक्त लोगों के राशन कार्ड बनाने की मांग मेल कर के किया है। राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कार्ड न होने की वजह से राशन नहीं दिया जा रहा है। इस समय लॉकडाउन में उनके समक्ष राशन की परेशानी हो रही है। बताया कि जिन लोगो का कार्ड है, उनके कुछ परिजनों का नाम ही कार्ड में नहीं है। ऐसे में राशन तो मिलता है लेकिन कम ही दिया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि कई बार फार्म भर के ग्राम प्रधान, कोटेदार लगायत पूर्ति कार्यालय को दिया गया है लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

Click