लाखों छात्र विश्व योग दिवस पर करेंगे योगा, तैयारी में जुटा बेसिक शिक्षा
जिले की सभी बीआरसी में आज प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को सिखाया गया योगा
बेसिक शिक्षा विभाग विश्व योग दिवस पर बनाएगा रिकॉर्ड
रायबरेली। विश्व योग दिवस पर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। आमागी 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राएं योगा करेंगे। बच्चों को योगा सिखाने के लिए विद्यालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है, तो वही बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ हर विद्यालय के शिक्षकों को ट्रेंड किया जा रहा है। आज सभी बीआरसी में अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को योगा के गुण सिखाएं गए।
बीआरसी स्तर पर आयोजित ट्रेनिंग में आयुष विभाग की तरफ से भेजे गए मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को योगा के गुण सिखाएं। शिक्षकों को वर्तमान में चल रहे योग को आखिर किस तरह से और कितनी सावधानी के साथ में किया जाए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। योगाचार्यों की तरफ से बताया कि आखिर छोटे-छोटे बच्चों को योग करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए और आखिर क्यों खाली पेट ही योगा करना चाहिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 2,299 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक इस समय नियमित तौर पर बच्चों को योग सिखा रहे हैं। योगा की बारीकियों को जानने के लिए शिक्षकों को आज बीआरसी स्तर पर ट्रेनिंग दी गई है। आज प्रत्येक विद्यालय के एक-एक शिक्षक को आयुष विभाग की तरफ से बीआरसी में ट्रेनिंग दी गई है। अब यह लोग नियमित तौर पर 18 और 20 जून को विद्यालयों में बच्चों और स्टॉफ को योग सिखाएंगे। इसके बाद 21 जून को विश्व योग दिवस पर सुबह एक साथ में योग करेंगे।
बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि इस समय परिषदीय विद्यालयों में तीन लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत है। इन विद्यालयों में करीब दस हजार अध्यापक शिक्षण कार्य में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस पर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग एक रिकॉर्ड बना सके, इसके लिए अध्यापकों से बच्चों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए कहा गया। विद्यालयों में बच्चों की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति का भी सहयोग लिया जा रहा है। उनके माध्यम से योगा का प्रचार-प्रसार गांव-गांव किया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत योग दिवस को एक उत्सव के रूप में विभाग मना रहा है।
जिला स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह ने सभी शिक्षकों से आयुष कवच ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि योग की होने वाली हर गतिविधि को आवश्यक रूप से ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। ऐप में अपलोड होने वाली फोटो के माध्यम से ही प्रदेश स्तर पर मॉनीटिरिंग की जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट