लाखों रुपये खर्च के बाद भी बंद पड़े सामुदायिक शौचालय

26

डलमऊ, रायबरेली। गांव में बने हुए सामुदायिक शौचालय प्रसासन की लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं ज्यादातर शौचालय में ताला लटकता रहता है। जिससे शासन की मनसा पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

पंचायती राज विभाग के द्वारा इन सामुदायिक शौचालय के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत के 50 से अधिक ग्राम पंचायत में शौचालय बंद पड़े हुए हैं कूड़ा शिक्षकों पर में बना हुआ सामुदायिक शौचालय लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अभी तक शुरू नहीं हो सकता है जिससे गांव के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीण दिलीप कुमार अशोक कुमार संतलाल ने बताया कि अभी तक सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है कई बार शिकायत हुई लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश नाथ पटेल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी।

खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के बंद होने की जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • विमल मौर्य
Click