लाभार्थियों की सूची समय से उपलब्ध कराई जाए, ताकि लाभार्थी का आवास समय से बन सके

7

●व्यवस्था को चुस्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए संस्थाओ के कर्मचारियों को दी सख्त हिदायत। बाँदा— जनपद की समस्त नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवेदनकर्ताओ के आवास से सम्बन्धित कार्य करने वाली संस्था आर0ई0पी0एल0 एवं हाईटेक बिल्डर्स के जिला समन्वयको एवं संस्था के समस्त अभियन्ताओ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 10 मई को बुलाई गयी । प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले शहरी आवेदनकर्ता आनलाईन,आफलाईन आवेदन करते है जिन्हे उक्त संस्था के द्वारा संकलित सूची तैयार करके डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराई जाती है जिनकी पात्रता की जॉंच सम्बन्धित तहसील के माध्यम से कराकर पात्र लाभार्थियों को 03 किश्तों के माध्यम से आवास तैयार करने हेतु कुल दो लाख पचास हजार रू0 की धनराशि आबंटित की जाती है ।
आवेदको के आवेदन पत्रो का शीघ्र निस्तारण, उनकी किश्तों के भुगतान हेतु सूची का समय से डूडा विभाग को प्रेषण आदि करने की व्यवस्था को चुस्त एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उक्त संस्थाओ के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि बिना किसी भेद-भाव एवं विलम्ब किये लाभार्थियों की सूचियॉं उपलब्ध करायी जाये ताकि लाभार्थी का आवास समय से बन सके जिससे बेघरो को पक्का मकान उपलब्ध होने की शासन की मंशा पूर्ण हो सके ।
बैठक में समस्त अभियन्ताओ एवं जिला समन्वयको स्पष्ट रूप से आगाह किया गया कि यदि किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक अथवा अन्य किसी प्रयोजन से उसको लाभ मिलने से वंचित अथवा विलम्बित किया गया तो सम्बन्धित अभियन्ता के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही के साथ ही संस्था के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति जिलाधिकारी महोदय को कर दी जायेगी । रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click