भेलसर(अयोध्या)विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रुदौली में गुरुवार को लायंस क्लब रुदौली द्वारा आयोजित सात दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन वॉक फ़ॉर वोट रैली निकाली गयी।जिसमें डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल की सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कोतवाली रुदौली से निकल कर नवाब बाज़ार होते हुए कटरा,कोठी,टेढ़ी बाज़ार होकर नगर भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों को प्रत्येक दशा में आने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली को कोतवाल शशि कान्त यादव ने हरी झंडी दिखाकर कोतवाली से रवाना किया।सात दिवसीय मतदाता जागरूकता के प्रथम दिवस अध्यात्म के माध्यम से लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।दूसरे दिन नगर के नवाब बाज़ार चौराहा,तहसील व रौज़ागाँव चीनी मिल के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के द्वारा गाँव की महिलाओं व किसानों को अपना मतदान बुद्धिमत्ता पूर्वक करने के लिए जागरूक किया गया।रुदौली कोतवाल शशिकांत यादव ने डॉ0 निहाल रज़ा को इस लोकतांत्रिक पर्व से पूर्व निस्वार्थ भाव से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते रहने के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. निहाल रज़ा ने क्षेत्रवासियों से बिना किसी भय और प्रलोभन के मतदान की बात कही।उन्होंने विशेषकर महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों को बढ़चढ़कर मतदान करने व रुदौली विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत वोटिंग के लिए लोगों से आग्रह किया।शायर काविश रुदौलवी ने गीत के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।मतदाता जागरूकता अभियान में एसआई रवीश यादव,एसआई प्रमोद यादव,प्रधानाचार्य डॉ0 भावना मिश्रा,उपप्रधानाचार्य आरबी सिंह,नीरज द्विवेदी,जितेंद्र मिश्रा,राहुल देव,वीके गोस्वामी,अरविंद यादव,राम आशीष,आमिर तवरेज,शशांक मिश्रा,वीके सिंह,नैन्सी सिंह,कमल कौशल,वत्सला सिंह,डॉ0 मधुलिका श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव,सबिता बालियान,बबली सिंह,अंजली,प्रियंका रस्तोगी आदि लोग सम्मलित रहे।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या