रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ ( महोबा )
प्रदेशव्यापी लॉकडाउन के तहत नगर पूरी तरह लाॅक रहा . शाम को जरूर लोग अपने अपने दरवाजे पर आकर लाकडाउन का घर बैठे जायजा लेते रहे . लाकडाउन नगर में पूरी तरह सफल रहा . मेडीकल स्टोर को छोडकर बाजार पूरी तरह बंद रहा . एक भी दुकान नहीं खोली गई . वहीं पुलिस भी लगातार नगर भ्रमण कर लोगों को घर में रहने एवं मास्क लगाने को लेकर जागरूक करती रही।
कुलपहाड़ नगर में कोविड लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया गया गया . बाजार, बस स्टैण्ड, गोंदी चौराहा की सभी दुकानें बन्द रहीं . चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं संसाधनों में रोडवेज बस के अलावा कोई भी प्राइवेट वाहन नहीं चला। पुलिस की गाड़ी भी समय समय पर सड़कों में घूमती नजर आई। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार तिवारी द्वारा लोगों को घर में रहने की हिदायत दी तथा मास्क न लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी। शाम को फायर सर्विस की तरफ से नगर में सेनेटाइजेशन का अभियान चला .