एसोसिएशन ने जोखिम को देखते हुए लैब टेक्नीशियनों को पीपीई किट शीघ्र उपलब्ध कराने की किया माँग
कर्मचारियों की ड्यूटी साप्ताहिक अवकाश के साथ रोस्टर को देखते हुए लगाई जाए- मंत्री राजकुमार
रायबरेली-कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए लैब टेक्नीशियनों पर आ रही समस्याओं के निदान हेतु उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद शाखा रायबरेली ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र सौंपा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शीघ्र निस्तारण हेतु दिये गये पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के सिंह ने सैंपल कलेक्शन एवम जांच में लगे लैब टेक्नीशियन एवम् एलए को पीपीई किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए क्योंकि सैंपल कलेक्शन एवम् जांच का कार्य अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आता है। पीपीई किट न उपलब्ध कराये जाने से कर्मचारियों को संक्रमण की चिंता सताती रहती है। नवनियुक्त लैब टेक्नीशियन करीब 3 महीने से जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं और उनका वेतन भी सत्यापन न हो पाने के कारण आहरण नहीं हो पा रहा है। जिससे कर्मचारी आर्थिक संकट से परेशान है। एसोसिएशन ने सैंपल कलेक्शन में एक टीम गठन की माँग की जिसमें एक मेडिकल अफसर एक लैब टेक्नीशियन एक लैब असिस्टेंट एक पैरामेडिकल कर्मी फॉर्म भरने के लिए तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रखा जाये। एलटी और एल ए से केवल सैंपल कलेक्शन का ही कार्य कराया जाए। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार मद्धेशिया ने कहा टारगेट पूरा करने के लिए हेल्थ सुपरवाइजर व एएनएम व आशा बहुओं को साथ में लगाया जाए। एसोसिएशन के मंत्री राजकुमार ने कहा कि कर्मचारियों की ड्यूटी साप्ताहिक अवकाश के साथ रोस्टर को देखते हुए लगाई जाए और यदि कोई कर्मचारी संक्रमित होता है कर्मचारी होने के नाते उसे विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
अनुज मौर्य रिपोर्ट