ट्रक में लोड 8 क्विंटल गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
सतना – लॉक डाउन के दौरान मैहर थाना पुलिस ने उड़ीसा से आ रहे ट्रक में लोड 8 क्विंटल गांजा के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस द्वारा बरामद इस गांजे की अनुमानित कीमत 1 करोड 4 लाख रूपए आंकी गई है। सतना पुलिस की इस उल्लेखनीय सफलता पर रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर एवं पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने पूरी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि उड़ीसा के रास्ते कटनी की तरफ से यहां आ रहे ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 को मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा 14-15 मई की दरम्यानी रात करीबन 3 बजे उक्त ट्रक को घेरावंदी कर रोका गया। इस दौरान ट्रक में सवार 1 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकल जबकि 5 लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर 73 बोरियों में पैक कुल 8 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी ट्रक चालक गोपाल साहू से गांजा के संबंध मे पूंछताछ की गई। ट्रक में सव्जी के खाली कैरेट ट्रक की बाडी मे किनारे से जमाकर, अति आवश्यक खाधान्न सामग्री परिवहन करने के नाम पर गांजा की खेप कुख्यात गांजा तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा द्वारा कनडेक्टर भैय्यन कुशवाहा एवं मजदूर बाल्मीक कोल, राजू कोल, सोनू चौधरी के साथ उडीसा गांजा लेने के लिये भेजना बताया गया। जबकि रामफल उर्फ गुड्डू कुशवाहा निवासी पोंडी द्वारा गांजे की डिलेवरी लेने हेतु आना बताया। मैहर थाना पुलिस ने पकड़े गए इन 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।वहीं इस मामले के फरार प्रमुख आरोपी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा एवं रामफल उर्फ गुड्डू कुशवाहा निवासी पोंडी मैहर की पुलिस तत्परता से तलाश कर रही है।