रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह
रायबरेली। बेरोजगार युवकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व अन्य योजनाओं में ऑनलाइन लोन मेले का आयोजन शुक्रवार को एनआईसी में हुआ। करीब एक करोड़ का ऑनलाइन ऋण वितरित किया गया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम, लघु उद्योग भारती तथा बैंक मैनेजर सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सलोन के उद्यमी को फर्नीचर उद्योग के लिए 15 लाख, अमावां के उद्यमी को सटरिंग के लिए सात लाख, सलोन रेडीमेड दुकान के लिए 20 लाख, लालगंज के उद्यमी को फर्नीचर के लिए 20 लाख, सलोन में ही मौरंग बिजनेस के लिए 14 लाख रुपये का ऋण दिया गया।