प्रमोद राही
नगराम,लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के गुब्बारा गांव में महिला व प्रधान ने जबरन मकान बनाने और दीवार गिराने पर महिला को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था जिसमें शुक्रवार को वंछित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है विगत दिनों कुबहरा गांव में सुबह के समय गांव के ही लोग घर पर दिवाल बना रहे थे जिसे जबरन प्रधान एवं गुल्ली के समर्थकों ने गिरा दिया था और पीड़ित परिवार को डंडों से जबरन पीटकर लहूलुहान कर दिया था और ब्लाउज फाड़ दिया था उक्त घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने नगराम थाने में दर्ज कराई थी फरार चल रहे गुल्ली उर्फ राजवती पत्नी सुनील कुमार की पत्नी को शुक्रवार को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आपको बता दे कुंवारा गांव के रहने वाले रामकुमार अपनी पत्नी आशा देवी के साथ अपनी जमीन पर घर की दीवार बना रहे थे तभी कुबहरा गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने आशा देवी की जमीन को अपनी जमीन बताकर मारपीट पर उतारू हो गए और ताबड़तोड़ विपक्षी राजीव पुत्र रोहतम पंकज पुत्र रामकुमार शिवा पुत्र रामकुमार कमलेश पुत्र रामकुमार श्रीमती गुल्ली पत्नी सुनील कुमार अनिल पुत्र शोभा आदि लोगों ने मिलकर रामकुमार व उनकी पत्नी आशा देवी को दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडों से मारा-पीटा था जिससे आशा देवी के हाथ में फैक्चर हो गया था आशा देवी का कहना है कि विपक्षी ग्राम प्रधान राजीव कुमार कुबहरा निवासी ने आकर मेरी दीवार गिरा दी और मुझे व मेरे बच्चों को मारा-पीटा घर में घुसकर मेरी साड़ी व ब्लाउज फाड़ डाला व स्तन पकड़कर नोच डाला था जिससे आशा देवी व उनके पति राम कुमार व बच्चों को गंभीर चोटें आई थी इस बाबत कई दिनों से वांछित चल रही महिला गुल्ली उर्फ राजवती पत्नी सुनील को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।