वाराणसी- इलाहाबाद राजमार्ग के फ्लाईओवर, अंडरपास, ओवरब्रिज के ऊपर से धड़धड़ाती निकल जा रही है रोडवेज व बस सिटी बसें

8

 

यात्रियोंं को हो रही है परेशानी निगम को लग रहा है चूना

कहीं नहीं है यात्री प्रतिक्षालय व रोडवेज स्टापेज का बोर्ड, हर आठ मिनट पर है एक बस

वाराणसी: रोहनियां/ राजातालाब, मंगलवार 13/10/2020
तमाम कोशिशों व स्टापेज होने के बावजूद रोडवेज व सिटी बसें राजातालाब, खजुरी, मिर्जामुराद, रूपापुर, कछवा रोड व बाबुसराय फ्लाई ओवर, अंडरपास, ओवर ब्रिज के ऊपर से ही धड़धड़ाती निकल जा रही है। बस चालकों की इस मनमानी के कारण यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि परिवार लेकर कई यात्री पुल के नीचे निर्धारित स्टापेज के पास साधन के लिए इधर- उधर भटकते हैं। मजबूरन यात्रियों की निजी डग्गामार वाहन जेबे ढीली कर यात्रा करा रहे है तो परिवहन निगम को भी चूना लग रहा है। सबसे ज्यादा समस्या बच्चों, वृद्धो, दिव्यांगो, महिलाओं और रोजाना दैनिक यात्रियों पासधारकों को होती है वह एक 1 किलोमीटर पैदल चलकर फ्लाईओवर के छोर पर जाकर उक्त बसे पकड़ रहे हैं इतना कुछ होने के बाद भी परिवहन अधिकारी पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं।

राजातालाब निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने सूचनाधिकार के तहत राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से कुछ सूचनाएं मांगी, जवाब चौंकाने वाले मिले। वाराणसी- इलाहाबाद मार्ग पर बौलिया, कलेक्ट्री फार्म, रोहनिया, जगतपुर, मोहनसराय, राजातालाब, मिर्जामुराद, रूपापुर, कछवा रोड, बाबुसराय आदि इस स्थानो पर रोडवेज बस का स्टॉपेज बोर्ड लगना चाहिए। इस सवाल का कोई जवाब नहीं यहां स्टापेज बोर्ड लगा ही नहीं तो बस ठहराव व यात्री भराव बिना राजस्व कैसे बढ़ेगा।

आखिर इस सवाल का क्या है जवाब, जानकारी दी गई कि राजातालाब समेत संबंधित बस स्टॉपेज पर पवन गोल्ड, गोल्ड लाइन व एसी बसों को छोड़कर डिपों की सभी बसों को रोकने का आदेश है। कोई अनुपालन न करे तो कार्रवाई। सवाल यह है कि उपरोक्त स्थानों पर फ्लाईओवर, अंडरपास बनाए जाने के बाद भी स्टॉपेज होने का बोर्ड न होने से यात्रियों को जानकारी ही नहीं तो लोग वहां रोडवेज बसों की प्रतीक्षा करेंगे ही क्यों रोडवेज व सिटी बस धड़ाधड़ते हुए फ्लाईओवर और अंडर पास के ऊपर से निकल जा रहे हैं। लेंगे मजबूरन निजी सेवाओं का सहारा और रोडवेज और सिटी बस को लगता रहेगा चूना। थोड़ी सी उदासीनता का बड़ा दुष्परिणाम देख लीजिए।

हर 8 मिनट पर एक बस, सड़क परिवहन निगम ने सूचना में बताया है कि वाराणसी इलाहाबाद मार्ग पर प्रातः 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रत्येक 8 मिनट पर एक बस सेवा मौजूद हैं। हालांकि हकीकत में ऐसा नहीं है और इस रूट पर सफर करने वाला हर आदमी इसे बेहतर जानता है।

इस समस्या से मुख्यमंत्री सहित आलाधिकारियों एवं परिवहन विभाग को सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने मेल करके एक कई बार अवगत भी करा दिया था कि पुल के नीचे से रोडवेज व सिटी बसों का संचालन कराना सुनिश्चित करें साथ ही यहां स्टॉपेज बोर्ड और यात्री प्रतिक्षालय पूर्व की भांति निर्माण कराया जाए ताकि यात्रियों को सहूलियत मिले और राजस्व का भी बढ़ोतरी होगा। जिसे नजरअंदाज करके यात्रियों के आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण करके यात्रियों के सामने समस्या खड़ा करने के साथ राजस्व की भारी क्षति लगातार परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

धन्यवाद

द्वारा

राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
मो.9336617112

Click