विकास खण्ड तारुन के खौंपुर में माता जी के स्थान पर संपन्न हुआ भंडारा

30

अयोध्या। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माता जी के देवस्थान पर शुक्रवार 27 अक्टूबर को सामूहिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

विगत एक दशक से जनपद के विकासखंड तारुन के शिवरामपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खौपुर में स्थित माताजी के देवस्थान पर क्षेत्र वासियों के सहयोग से पूजा अर्चना एवं भंडारे का आयोजन निरंतर किया जाता है।

देश, प्रदेश तथा क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि तथा सर्वांगीण विकास के लिए नवरात्रि में महिलाओं द्वारा उक्त देवस्थल पर नियमित पूजा अर्चना की जाती है तथा नौमी के दिन खौंपुर (तिवारीकापुरवा)में पूजन हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम के संचालन कर्ता पंडित नगेसर नाथ तिवारी ने बताया कि माता जी के देव स्थल पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को दोपहर में सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा दिलीप तिवारी रामनारायण मिश्रा मनोज तिवारी, सुदीप तिवारी शानू, संतोष तिवारी,आदि आयोजक मौजूद रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click