विजली विभाग के कारनामे सफेदा के पेड़ में ग्यारह हजार की लाइन बिछाकर दे रहे सप्लाई

20

डलमऊ रायबरेली – बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दो दिनों से हजारों की आबादी अंधेरे में रह रही है। विभाग की लापरवाही के चलते खंभे की जगह सफेदा के पेड़ से 11 हज़ार लाइन के तार को लटका कर गांव में सप्लाई दी जा रही है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरसना के जलालाबाद गांव में 2 दिन से हजारों गांवों के लोग भीषण गर्मी में अंधेरे में रह रहे हैं। गांव में पिछले डेढ़ साल से ट्रांसफार्मर से तीन सौ मीटर एबीसी केबल जर्जर हालत में पड़ी हुई है। केबल में एक दर्जन से अधिक जोड़ है।

इसी जर्जर केबल से 150 घरों से अधिक लोगों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि गदागंज पावर हाउस में तैनात जेई एवं एसडीओ को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं। हद तो तब हो गई जब खंबे की जगह चलती हुई लाइन की केवल को सफेदा के पेड़ से 11हज़ार लाइन को लटका कर गांव में तार को लेकर जाकर सप्लाई दी जा रही है। बारिश के दौरान करंट जमीन पर उतरता है। दो बार आग भी लग चुकी है जानवर भी झुलस चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में गदागंज पावर हाउस में तैनात जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click