विद्यालय में खुदाई में मिली मूर्तियां, पूजा-अर्चना शुरू

55

दर्शन को भक्तों की लगी कतार

सरेनी, रायबरेली। सरेनी में खुदाई के दौरान मूर्तियां बरामद हुई हैं!मूर्तियां देखने से काफी प्राचीन लग रही हैं! इन मूर्तियों की बनावट सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार हैं!

यह मूर्तियां सरेनी ब्लॉक में लोहरामऊ स्थित प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री खुदाई के दौरान बरामद हुई हैं!वहीं डीएम माला श्रीवास्तव ने मूर्तियों की प्रारंभिक जांच के लिए एसडीएम लालगंज को निर्देश देते हुए प्रशिक्षु आईएएस अंकिता जैन को इसकी पुरातत्विक महत्व का पता लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं!

बताया जा रहा है कि लोहरामऊ गांव के सरकारी विद्यालय की बाउंड्री बनवाने के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी जिसमें कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि खुदाई करते समय फावड़े से अजीब आवाज निकली जिसके बाद सावधानीपूर्वक खोदने पर मूर्ति दिखाई दी!

मूर्ति को वहां से निकालने के बाद नीम के पेड़ के नीचे मूर्ति को रख दिया गया। अब वहां श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना कर रहे हैं!

  • संदीप कुमार फिजा
Click