विधानसभा सत्र में क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाया गया

67

महराजगंज, रायबरेली। बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदन में उठाया है। महराजगंज इन्हौना मार्ग निर्माण का मुद्दा सदन में उठाने पर जवाब देते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री राजा मंयकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए धन अवमुक्त किया जा चुका है। मार्ग निर्माण की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
बताते चलें कि क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में से एक महराजगंज इन्हौना मार्ग वर्षों से बदहाल है। जिसको लेकर बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती द्वारा विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाया गया।श्री भारती के प्रश्न का जवाब देते हुए सत्ता पक्ष के मंत्री राजा मंयकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से 27 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। वहीं विधायक द्वारा तहसील मुख्यालय पर डिग्री कालेज के निर्माण,सपा शासन काल में ओसाह में निर्मित पालिटेक्निक कालेज संचालित करवाने, क्षेत्र की ड्रेन व नहरों की सफाई करवाने का भी मुद्दा सदन में उठाया गया। महराजगंज चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी फिरोज अहमद के प्रस्ताव सीएचसी में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित कराने, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विज्ञान वर्ग से भी संचालित करवाने, नगर पंचायत के घेरा व पूरे रानी में लगी पानी की टंकी का बोर खराब होने से नगर में जलापूर्ति बाधित होने की समस्या के निदान के लिए दूसरा बोर करवाने, व महराजगंज कस्बे में जाम की समस्या को देखते हुए लिंक मार्ग निर्माण के प्रस्ताव की याचिका विधायक द्वारा डाली गई।

मार्ग निर्माण की सूचना से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष।
महराजगंज-इन्हौना वाया मऊ मार्ग की बदहाली पर दो वर्ष पूर्व बाबा अनशनकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने अनशन भी किया था। जिसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता रही। बाबा अनशनकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग मार्ग निर्माण के लिए लगातार प्रयास रत रहे।तीन माह पूर्व भी बाबा अनशनकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में वर्तमान जिलाधिकारी के समक्ष पेश हो सड़क निर्माण की मांग की गई।उस समय जिलाधिकारी ने बाबा को आश्वस्त करते हुए बताया था कि मार्ग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं मार्ग के निर्माण के लिए विभाग द्वारा बीते सोमवार को प्रकाशित निविदा आमंत्रण की सूचना पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click