विधानसभा का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता राम नरेश रावत

10

रिपोर्ट – अनूप सिंह

बछरावां (रायबरेली) । विधायक राम नरेश रावत ने बछरावां विधानसभा के कई सड़कों के निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को व प्रमुख सचिव को पत्र लिखा और उपमुख्यमंत्री से दूरभाष के माध्यम से बात की वही उपमुख्यमंत्री ने बछरावां विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द बछरावां विधानसभा की सड़कों के निर्माण का आश्वासन दिया जिसमें प्रमुख सड़को का विवरण इस प्रकार है

1:- बहुदा से गुमावां बॉर्डर तक लगभग 15 किलोमीटर राजमार्ग की सड़क की पुनःनिर्माण हेतु पत्र

2:- बाँदा से बहराइच जाने वाले बाईपास पर किसानों को उचित मुवावजा देने के संबंध में ।एवं जल्द से जल्द बाईपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में , इसके अतिरिक्त बांदा बहराइच मार्ग पर बने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए पत्र।

3- भवानीगढ़ से शिवगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के सम्बंध में

4- अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना के अंतर्गत बछरावां टाउन एरिया को महाराजगंज से जोड़ने वाले राजमार्ग में सोलर लाइट लगाने हेतु

5- महराजगंज से इन्हौना राजमार्ग लगभग 15 किलोमीटर की मरम्मत हेतु ।

विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि समस्त विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनका एकमात्र उद्देश्य है

Click