राजातालाब/ वाराणसी। शासन के निर्देश पर पोषण मिशन के तहत सोमवार को आराजीलाईन ब्लाक सभागार पर बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से शासन से प्राप्त ड्रेस का वितरण रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल व ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने किया। जिसमे एक सौ पचास से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को तीन सौ साड़ियां वितरण की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गुलाबी रंग की दो साड़ी दी गई और सहायिकाओं को पीले रंग की दो- दो साड़ी दी गई। विधायक डा. सुनील पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर आंगनबाड़ी एवं सहायिका की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है। आप सभी कार्यकत्री शासन की कड़ी है। आप लोग शिक्षा की पहली प्राइमरी पाठशाला हैं अगर केंद्रों पर पानी बिजली, साफ सफाई नही है तो जानकारी दे समस्या का निस्तारण किया जाएगा। सीडीपीओ अंजू चौरसिया ने कहा कि बाल विकास से संबंधित जितनी भी सरकार की योजनाएं है उसको संचालित और उसके सुचारू क्रियान्वयन पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इस मौके पर रोहनियां विधायक सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, सीडीपीओ अंजू चौरसिया, सरला साहनी, दीपिका वर्मा, मंजू यादव, संजीव सिंह, राहुल, अनिल पटेल प्रधान, मुहम्मद अनवर श्यामबली, विनोद कुमार पटेल, गोविंद पटेल सहित आंगनवाड़ी व सहायिका मौजूद रही।।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
विधायक व ब्लाक प्रमुख ने आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को दी दो-दो साड़ी
Click