प्रसूता की मौत पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

35

मौदहा हमीरपुर।प्रसव के लिए परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई गई प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गई जिसपर परिजनों ने चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र सौंपा है जिसपर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बैजेमऊ निवासी उमेशचंद्र पुत्र बैजनाथ ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी अनीता को देरशाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसोलर में भर्ती कराया था जिसनें एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया था और सुबह तक सबकुछ ठीक रहा है।लेकिन सुबह अचानक डाक्टर और नर्सों ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है और ब्लड प्रेशर कम हो रहा है इसलिए इसे बाहर लेकर जाना पडेगा।और उसके बाद सभी अपने अपने काम में व्यस्त हो गए और प्रसूता की कोई देखभाल नहीं की,जिसके बाद प्रसूता की मौत हो गई।पीडित पति ने अस्पताल प्रशासन पर दो हजार रुपये लेने के साथ ही अपनी पत्नी की मौत डाक्टर और नर्सों की लापरवाही की वजह से हुई बताई है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी सिसोलर ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।चूंकि मामला स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित है इसलिए मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा या उनके द्वारा गठित टीम के द्वारा की जाएगी।

रिपोर्ट- एम डी प्रजापति

Click