विभागीय अधिकारियोंं के मिलीभगत से सरकारी जमीन पर पहले कब्जा,फिर प्लॉटिंग

66

जायस अमेठी- जनपद के तहसील तिलोई के नगर पालिका जायस मे सरकार की सरकारी बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा रूकने का नही ले रहा नाम जायस नगर पालिका के अन्तर्गत सरकारी भूमि पर मची है लूटम- लूट,,लूट सको तो लूट,ये कहावत यहा के लिये बिल्कुल सार्थक साबित हो रही है।आपको बता दे कि जायस नगर पालिका के अन्तर्गत मोहल्ला कंचाना जगदीशपुर रोड पर स्तिथि सेठी तालाब के पास सरकारी खाते मे दर्ज बन्जर की बेशकीमती जमीन गाटा संख्या 3143 रक्बा लगभग पौने दो बीघा जिसकी कीमत लाखो मे बतायी जा रही है।

जायस निवासी विरेन्द्र सोनकर पुत्र सूरज पाल के मुताबिक उक्त जमीन पर उपरोक्त निवासी नूर मोहम्मद पुत्र मकसूद आदि लोगो ने जबरन प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कर लिया है। यही नही सरकारी जमीन पर कब्जा के उपरांत उक्त जमीन पर प्लॉटिंग करके मोटी रकम से अपनी जेब भर रहे है। ये भूमाफिया सरकारी सम्पत्ति मे लाखो का चूना लगा रहे है। ये भू-माफिया की दहशत से शिकायत करने वाले क्षेत्रीय लोग कतराते नजर आते है। कुछ इने- गिने चुने लोग हिम्मत जुटा कर जैसे वीरेन्द्र सोनकर पुत्र सूरज पाल कंचाना जायस आदि लोगो ने आवाज उठायी जिलाधिकारी अमेठी व अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश एंव मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को रजिस्ट्री के माध्यम से शिकायत करते हुये कहा कि जायस मे सरकारी सम्पत्ति मे हो बन्दर बाट करने वाले भूमाफिया को चिन्हित करके कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। बिरेन्द्र के मुताबिक ये भूमाफिया सरकारी जमीन को पहले कब्जा करते है फिर प्लॉटिंग करके के मोटी रकम कमाते है। बहुत जल्द दर्जनो ग्रामीण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर विभागीय अधिकारियोंं की मिली भगत से सरकारी सम्पत्ति बन्जर की जमीन को डकारने वाले बडे रसूकदार भूमाफियाओ का पर्दाफास करेगे ।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Click