पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या में बुधवार को आजादी से पूर्व 14 अगस्त 1947 को जो देश का विभाजन हुआ था। उसी ” विभाजन की विभीषिका ” के सम्बन्ध में एक चित्र प्रदर्शनी विद्यालय में लगाकर छात्र-छात्राओं को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री संजीव चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को देश के विभाजन से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के चलते आजादी से पूर्व अखंड भारत के दो टुकड़े हो गए।
इसी विभाजन की विभीषिका के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा अपना घर बार छोड़कर के दूसरी जगह पर जाकर निर्वासित जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा था। प्रदर्शनी में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाठक तथा राजकुमार कारूष ने संयुक्त रूप से विद्यालय के बच्चों को चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया। तथा इस घटना से अपने जीवन में प्रेरणा लेने को भी कहा कहा। प्रदर्शनी में विद्यालय के शिक्षक अनिल पांडे ,संदीप चक्रवर्ती, विनीत मिश्रा, राधेश्याम वर्मा ,सुनील दुबे ,रामाशंकर यादव ,सच्चिदानंद शुक्ला ,अरुण द्विवेदी ,सुनील वर्मा, अशोक मिश्रा , कृष्णानंद तिवारी, विजय श्रीवास्तव ,संदीप मिश्रा आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
विभाजन की विभीषिका पर लगाई गई प्रदर्शनी
Click