कुलपहाड़ ( महोबा )
नगर के एक विवाहघर में शादी समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए . आनन फानन में घायलों को नगर के एक प्राइवेट क्लीनिक में ले जाया गया जबकि गंभीर घायलों को झांसी ले जाया गया . देर रात घटी इस घटना की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी . जबकि नगर में हर्ष फायरिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।
उच्च न्यायालय द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पूर्णतया प्रति बन्धित है . इसके बावजूद बुंदेलखंड में आज भी इस पर लगाम नहीं लग सकी है .
बस स्टेंड स्थित एक विवाह घर में बीती रात शादी में जयमाला के बाद कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरु कर दी . जिसमें दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल होने की खबर है । वधू पक्ष जालौन से कुलपहाड आया था . 25 नवम्बर की रात्रि को जब विवाह की रस्में निभाई जा रहीं थी, तभी कतिपय लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी . जिससे बन्दूक के छर्रे पास में खड़ी दो महिलाएं व तीन पुरूषों को लगे . पांच लोगों के घायल होने से लोगों में अफरा तफरी मच गई . तमाम मेहमान चुपचाप मौके से निकल लिए . गंभीर रूप से घायलों को सीधे झांसी ले जाया गया तथा अन्य घायलों का नगर के एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया गया। घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है . जबकि स्थानीय पुलिस को इस घटना की भनक भी नहीं हुई है।