वीडीओ के विदाई समारोह का हुआ जिला विकास अधिकारी उपेंद्रनाथ की उपस्थिति में हुआ आयोजन

17

पौराणिक स्थल श्रृंगी ऋषि आश्रम पर खंड विकास अधिकारी मया अनीशमणि त्रिपाठी और पूरा खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य के स्थानांतरण के उपलक्ष में मया ब्लाक के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला विकास अधिकारी उपेंद्र पाल ने आश्रम स्थित मां सरयू के पावन तट पर अनवरत चल रही सरयू शयन आरती में भाग लिया और मां सरयू की आरती उतारी। विदाई समारोह मेंअपने मतहत को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विदाई समारोह ऐसे पवित्र स्थान पर हो रहा है, जहां से हमें यह सीख ले करके जाना चाहिए कि हमें समाज की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। समाज के लिए कार्य करना चाहिए और समाज के लिए किया गया कार्य ही हमारा कार्य है। श्रृंगीऋषि आश्रम के पुजारी महेंद्र गोस्वामी ने सभी लोगों को पौराणिक महत्व के संदर्भ में जानकारी दी। अनीश मणि त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी मया, मनीष कुमार मौर्य खंड विकास अधिकारी पूरा बाजार को अंग वस्त्र और माला पहनकर विदाई किया गया। इस अवसर पर भावना यादव खंड विकास अधिकारी सोहावल, अखिलेश खंड विकास अधिकारी रुदौली विवेक सिंह ए डी ओ समाज कल्याण मया राजाराम राजभर ग्राम विकास अधिकारी, विष्णु कुमार संतोष कुमार, रेनू वर्मा ,राम शंकर वर्मा, अमित राव ,संतोष मौर्य, संतोष कुमार सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click