वृक्षारोपण कर संदेश दिया पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का

7

जैतपुर ( महोबा )— विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के मंगरौल कलॉ ,लमौरा ,जैतपुर ,अकौना ,अजनर , मंगरिया , पचारा सहित अन्य ग्रामो में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में खण्ड विकास अधिकारी सौम्या आलोक ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने संदेश किया पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने, प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
ग्राम पंचायत मंगरौल कलॉ ग्राम प्रधान अभिषेक रावत द्वारा गाँव में ग्रामीणों को फलदार वृक्ष वितरण करते हुए गाँव के प्रवेश द्वार सड़क के किनारे पर पौधरोपण किया।
जैतपुर में वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायत को कुल 10 हजार पौधे मिले हैं। जिसमें से मंगलवार को ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन बेलाताल बिहार रोड़ गोरा बाबा तालाब के आगे ग्राम पंचायत जैतपुर की साढ़े सौलह एकड़ जमीन पर करीब 2500 पौधे लगाए गए। तीन दिवस के अन्दर सत प्रतिशत वृक्षारोपण किया जायेगा।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चन्द्रभान वर्मा ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सबका दायित्व है। पौधे, वृक्षों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है। इसलिए अपने आसपास कम से कम एक या दो फलदार वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पूर्ण देखभाल करनी चाहिए। कार्यक्रम में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम जैतपुर में पौधरोपण स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी सौम्या आलोक ने सभी को शपथ दिलाई।
ग्राम पंचायत अकौना में ग्राम प्रधान उमा गोपाल कुशवाहा ने ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click