वृद्धाश्रम चिलबिला में नास्ता एवं तिल के लड्डू का किया गया वितरण

22

प्रतापगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी/सहायक निदेशक बचत नागेंद्र कुमार मौर्य के निर्देशन में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम चिलबिला में नास्ता एवं तिल के लड्डू का वितरण सहायक संख्या अधिकारी बचत यशवंत सिंह एवं लेखाकार समाज कल्याण मुन्नी लाल राणा के द्वारा किया गया। इस दौरान वृद्धजनों को मकर संक्रांति की बधाई भी दी गई।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click