डलमऊ, रायबरेली। एक वृद्ध महिला ने तंगी कलह से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी सुबह लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के शोभवापुर की रहने वाली रामरति पत्नी स्वर्गीय जगन उम्र लगभग 72 वर्ष अपने दो बेटों से अलग रहकर गुजारा करती थी पति की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है।
वृद्ध महिला के दो बेटे शिवबरन एवं श्री राम है लेकिन इसके बावजूद वह अलग पीएम आवास में रहकर गुजारा करती थी और किसी तरीके से अपना पेट भरती थी दो बेटों के होते हुए भी उसे एक वक्त की रोटी नसीब नहीं थी आए दिन परिवारिक कलह से आजीज रहती थी अभी 1 माह पूर्व ही उसकी बहू के द्वारा घर में रखे हुए नगदी चोरी कर ललिए गए महिला जब थाने शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बहू से उसके बाद पैसे वापस दिलाए गये तभी से महिला परेशान रहती थी।
सोमवार देर शाम को वह अचानक घर से लापता हो गई और सुबह तक वापस नहीं आई सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो देखा रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा हुआ था तभी उधर से गुजर रही अनवरगंज प्रयागराज पैसेंजर भी लगभग 20 मिनट खड़ी रही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को ट्रैक पर से बाहर हटाया और पीएम के लिए भेजा है कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर वृद्ध महिला का शव पाया गया था पीएम के लिए भेजा गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- विमल मौर्य