रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार गौतम 8542832748
स्थान जालौन उत्तर प्रदेश
एंकर
माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत मिहोनी के खेल प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बीपी सिंह प्रधान मिहोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेता डा आर पी निरंजन प्रतिनिधि विधानपरिषद सदस्य जालौन,झांसी, ललितपुर ने करते हुए कहा कि व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए शिक्षा और भोजन ही पर्याप्त नहीं है वरन् इनके लिए खेलकूद भी परमावश्यक है।खेल जहां एक ओर मनोरंजन करते हैं।वहीं दूसरी ओर इनसे खिलाड़ियों अनुशासन और परस्पर सद्भावना भी जागृत होती है।मानव के विकास में खेलों के महत्व को समझते हुए उनको प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अनेक कीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना भी अत्यावश्यक है।आज का व्यक्ति गम्भीर और जटिल होता चला जा रहा है।उसे पुनः बालकों की भांति उत्साही,साहसी और खुशमिजाज बनने के लिए खेलो की ओर मुड़ने की सख्त जरूरत है।आज भी वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि जो स्फूर्ति खेलों से प्राप्त हो सकती है वह किसी भी दवा से नहीं। क्रिकेट टूर्नामेंट में दो टीमों के बीच मुकाबला होता है।दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपसी सहमति से खेल को सुदृढ़ तरीके से खेलते हैं।टीमों में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही कुशल खिलाड़ी होते हैं। दोनों टीमों का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होता है।जिसकी याद लोगों के मन को ताजगी देने का काम करती है। खेल के रोमांचक क्षण लोगों की स्मृति से नहीं निकलते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि खिलाड़ियों के लिए उचित प्रशिक्षण, निष्पक्ष चयन,और ईमानदार चयनकर्ताओं की अति आवश्यकता है। राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसान,गरीब, मजदूर,मजलूम आदि सभी वर्तमान सरकार की कार्यशैली से हैरान और परेशान हैं।किसी भी वर्ग के लिए कोई कार्य नहीं किया केवल हवाई वादे कर जनता को धोखा देने का काम किया गया है। 2022मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए और पूरे से क्षेत्र को खुशहाल बनाने का काम करें।वहीं तहसील की ग्राम पंचायत धमना के श्री दादा सिंह स्टेडियम के परिसर में डा आर पी निरंजन प्रतिनिधि विधानपरिषद सदस्य ने फीता काटकर किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यहां पर कमेटी ने बताया कि लगभग चालीस टीमें प्रतिभाग करेंगी।इस मौके पर राजकुमार धमना ब्लाक अध्यक्ष सपा,गिरीश सिंह पंचायत मित्र, चंद्र भान शाक्यवार प्रधान,शिव सिंह, प्रताप सिंह,भोला सिंह, धीरेन्द्र सिंह, शेष नारायण प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।मिहौनी और धमना में बारात शाला बनवाए जाने की घोषणा की।वहीं पुराने मित्र वृद्ध परशुराम प्रजापति के घर एम एल सी प्रतिनिधि ने स्वयं जाकर उनका हाल जाना।वहीं उनके इलाज हेतु एक लाख रुपए उनके पुत्र को देने की बात कही। इस मौके पर प्रदीप यादव टांडा मंडल अध्यक्ष प्रधान संगठन, कल्लन नीतू, राजीव निरंजन,अमर सिंह मास्टर,दीपू सेंगर,लालजी प्रधान,दिलीप सिंह,मिस्टर प्रधान धनौरा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
बाइट- एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन