…व्हाट्सएपिया पत्रकारों के चक्कर में बुरी फंसी पुलिस

53
WhatsApp Image 2020-04-18 at 18.13.31
लाक-डाउन का पालन कराते समय युवक की पैंट उतरवाते पुलिस कर्मी
कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहे है व्हाट्सएपिया पत्रकारों के चक्कर में पिछले कई दिनों से पुलिस काफी किरकिरी झेल रही है। मामला दरअसल व्हाट्सअप पर खबर चलाने वालो उन पत्रकारों की ओझी हरकत से जुड़ा है जिसमे खबर बनाने के चक्कर में कुछ वर्दीधारी पुलिस वालो से मिलकर लॉक-डाउन पालन के नाम पर सड़क से गुजरने वालो शर्ट और पैंट तक उतरवा दी। खबर वाइरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस अधिकारियो ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। 
 
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना खतरे को देखते हुए लॉक-डाउन है। ऐसे में घर से बाहर किसी किसी कारण के निकालने वालो पर पुलिस शख्त पहरा रखती है। बंदी के हालात में सबसे ज्यादा नाज़ुक हालत में रोज कमाने और खाने वाले दिहाड़ी मजदूर है। घर पर रहे तो परिवार के पेट की चिंता और घर से बाहर निकलने तो पुलिस की नित नई आविष्कारी सजा झेलनी पड़ रही है। 
 
ऐसी ही वर्दी धरियो की नित नई आविष्कारी सज़ा पिछले दिनों मंझनपुर चौराहे सामने आई , जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है। स्थानीय लोगो के अनुसार तीन दिन पहले मंझनपुर चौराहे पर कुछ व्हाट्सअप पर खबर चलाने वाले पत्रकारों ने वर्दीधारी पुलिस वालो को सस्ती लोकप्रियता का प्रलोभन देकर दो युवको की शर्ट और पैंट उतावा दी। इतना ही नहीं कथित सोशल मीडिया के लोगो ने इस पूरी घटना का बाकायदा मोबाइल वीडिओ बनाकर वाइरल किया। 
आस-पास के फल व् सब्जी दूकान वालो का कहना है कि सुबह से चौराहे पर हांथो में मोबाइल लेकर आ जाते है, और पुलिस वालो के साथ मिलकर हांथो में डंडा लेकर आने जाने वालो जरूरतमंद लोगो को रोककर उन्हें खुद ही दण्डित करने लग जाते है। 
 
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि पिछले दिनों लॉक-डाउन के पालन के दौरान कुछ अवांछनीय वीडियो व् फोटो सोशल मीडिया में वाइरल हुयी है। वीडिओ व् फोटो को संज्ञान में लेकर जाँच एडिशनल एसपी को सौपी गई है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी। 
Click