रायबरेली- यूपी के रायबरेली में शराब के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।आज एक मामला में जिला अस्पताल में ईलाज के लिए आये एक युवक की मौत हो गई।ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि परिजनों का दावा है कि युवक ने शराब पी थी।फिलहाल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई।शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के बालापुर निवासी पवन नाम के एक युवक को उसके परिजन ईलाज के लिए जिला अस्पताल के आपातकाल वार्ड में लेकर पहुचे।ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखा कि युवक की हालत गंभीर है और उसका आनन फानन ईलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।चिकित्सक ने जब परिजनों से उनकी बिगड़ी हालत के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि युवक ने 7 बजे शराब का सेवन किया था और उसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया।ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अतुल ने बताया कि पवन कुमार नामक युवक को बालापुर से ईलाज के लिए लाया गया था उसने शराब या बियर किसी नशे का सेवन किया था।उसका ईलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है व पुलिस को सूचना दे दी गई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन द्वारा नकली शराब शराब पर नकेल कसी जा रही है उसके बावजूद भी आखिर जहरीली नकली शराब अभी भी जिले में मौजूद है
अनुज मौर्य रिपोर्ट