शहीदों की याद में निकाली तिरंगा यात्रा

9

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

521 फिट लम्बा तिरंगा और देशभक्ति के गीतों से यात्रा में उमडा सैलाब
——— ——— ———— ————–
कुलपहाड़ ( महोबा )
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत की याद में नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई .
521 फिट लम्बे इस तिरंगे को लेकर चल रही युवाओं की टोली व गुंजायमान देशभक्ति के गीतों ने माहौल को देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत कर दिया . यात्रा को देखने के लिए बडी संख्या में लोग उमड पडे .
चरखारी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत , नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना सिंह , अमित प्रताप सिंह , मानवेन्द्र सिंह , व सारांश प्रताप सिंह तिरंगा यात्रा में आगे आगे चल रहे थे .
यात्रा पनवाडी मार्ग पर अवस्थित श्रीकिशोर गोस्वामी महाविद्यालय से प्रारम्भ हुई . तिरंगे को सैकडों की संख्या में युवाओं ने थाम रखा था . तिरंगा यात्रा के आगे घोडे पर आकर्षक वेश में रानी लक्ष्मीबाई , महात्मा गांधी आदि महापुरुषों की झांकियां प्रशासन मौजूद रहा जिसमें सीओ रामप्रवेश राय पनवाड़ी एसएचओ कुलपहाड़ SHO पीएसी बल भी मौजूद रहा भारी सुरक्षा के साथ 521 फीट लंबे तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने हाथों से तिरंगा पकड़ कर यात्रा को सफल बनाया जय तिरंगा यात्रा श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय से शुरु हुई . टौरियापुरा , पुराना टेलीफोन एक्सचेंज , गल्ला मंडी , हटवारा , बस स्टेंड , डा. किशोरी , मुख्य बाजार , स्टेट बैंक होते हुए पुरानी तहसील पहुंचकर सभा में बदल गई .
जहां विधायक ब्रभूषण राजपूत ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी . वह छिपकर पीछे से वार करता है . यह कायरों का काम है . हमारी सेना तमाम बार मुंह तोड जवाब दे चुकी है . फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है .
इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात थे . सीओ रामप्रवेश राय व कोतवाली निरीक्षक यात्रा के दौरान साथ साथ रहे . यात्रा को देखने में लोगों की बडी भीड उमडी .

Click