शहीद पिता की 17वीं पुण्यतिथि पर पत्रकार ऋषि झा ने लगाए गए वृक्ष, फल भी बांटे

7

रिपोर्ट-महेन्द्र कुमार गौतम

लोकेशन- जालौन,यूपी

मोबाइल-8542832748

एंकर……
कोंच (जालौन)नगर के मथुरा प्रसाद महाविधालय में पत्रकार ऋषि झा ने अपने पूज्य पिता स्व. श्री दयाशंकर झा व अपने पिता के अभिन्न मित्र दोनो चाचाओ सुरेंद्र सिंह व महेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि पर वृक्ष लगाए। इस वृक्षारोपण में व्लाक प्रमुख ऐन्द्र कुमार निरंजन बबलू ने सभी के साथ बृक्षारोपण किया इसके बाद मौजूद पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों के साथ ऋषि झा ने बृक्ष लगाए सुरेन्द्र महेन्द्र व दयाशंकर के परिजन गरीबो की झुग्गियो में गये। जहां उन्हें फल व मिष्ठान दिए। यंहा से सीधे सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर भी मरीजो को फल वितरित किये गए। हम आपको बताते चले कि कोंच में 17 वर्ष पूर्व सनकी इंस्पेक्टर डी डी राठौर द्वारा नगर के महान समाजसेवी महेन्द्र सिंह सुरेंद्र सिंह व दयाशंकर झा को कोतवाली में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि सभी दोषियों को आजीवन उम्र कैद की सजा हो गई थी। जिसको लेकर दयाशंकर झा के पुत्र ऋषि झा का कहना हैं कि निर्णय में काफी देरी हुई है लेकिन फिर भी वह न्यायालय के निर्णय से प्रसन्न है। इस दौरान सुरेन्द्र, महेन्द्र सिंह व दयाशंकर झा की याद में 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रदांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सुशील दूरबार मिरकु महाराज, सभासद अमित यादव समाजसेवी शरद निरंजन बिरगुवा, पी.डी. रिछारिया, रमेश तिवारी, असद अहमद, अंजनी श्रीवास्तव, राहुल राठौर, शैलेन्द्र पटैरिया, एड., रविकान्त द्विवेदी, संजय यादव, डॉ. अफजाल खान, संजय सोनी, पवन अग्रवाल, दिलीप पड़री, तरुण निरंजन, जावेद अली, बाबूराम पाल, अमन सक्सेना युवा समाजसेवी, संदीप दुबे, निखिल, रवि गोयल, मृदुल दांतरे, सौरभ मिश्रा एड., दुर्गेश कुशवाहा, हरीमोहन यागिक, जयप्रकाश रावत बंटे,कन्हैया झा, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रदीप गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्था के लोग, पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

बाईट:-ऋषि झाँ स्व.शहीद दयाशंकर झाँ के पुत्र

बाईट-अंजनी श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार कोंच, जालौन

Click