प्रतापगढ़। शहीद भगत सिंह एजुकेशन एकेडमी विश्वनाथगंज में क्रिसमस दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के बच्चों द्वारा फैशन ड्रेस का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वीके सिंह पूर्व बाल जज अध्यक्ष डॉ अखिल नारायण सिंह वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर नेहा तिवारी डा रेशमा त्रिपाठी ने जज के रूप में कंपटीशन में हिस्सा लिया।
विद्यालय बच्चों द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को प्रथम पुरस्कार देश के रक्षक कमांडो ग्रुप को तृतीय पुरस्कार और पानी बचाओ पर बच्चों ने अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी जनमानस द्वारा बहुत सराहना की जा रही है।
डॉ वीके सिंह ने कहा कि मुझे निर्णय लेने में इस फैशन कंपटीशन में बड़ी मुश्किल हो रही है जैसे मैं पहले बच्चों का न्याय दिलाने मे मुझे सजा सुनाने मैं बहुत डर लगता था।
उसी तरह मैं इस कंपटीशन में सभी बच्चे को एक समान जिससे देखता हूं भारत माता की जय के नारों से पूरा विश्व नाथ गुंजायमान हो गया उस मौके पर डॉक्टर पूनम पांडे ने सभी अतिथियों और बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी।
मौके पर क्रिसमस द्वारा बच्चों को उपहार बांटे गए वहां उपस्थित शिवाकांत राजू तृप्ति जया सपना नंदनी खुशबू अजया प्रगति सिंह मंजू पूनम शलोनी अराधना परूल असंतोष शिवेंद्र अर्पिता अर्निका प्रतिक्षा आकांक्षा प्रिया आदि अध्यापकों ने और विद्यालय के अभिभावक मौजूद रहे।
- अवनीश कुमार मिश्रा