- सरेनी के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक किया गया नमन
- शहादत को नमन करना हरेक का कर्तव्य : अशोक श्रीवास्तव
सरेनी, रायबरेली। शहीद दिवस के मौके पर सरेनी के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। सैकड़ों लोगों ने नागेन्द्र प्रकाश प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एवं शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के महासचिव अशोक श्रीवास्तव की अगुवाई में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अमर शहीदों की शहादत को नमन करना हर देशवासी का कर्तव्य है। इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर ही आने वाली पीढ़ी देश की सीमाओं की दुश्मनों से रक्षा कर सकती है व भाईचारा तथा सद्भाव के साथ रह सकती है।
इस अवसर पर शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में उरेश सिंह निरीक्षक,संतोष सिंह उप निरीक्षक,अनिल कुमार वर्मा,आलोक कुमार,अमिता सिंह,संतोष कुमार श्रीवास्तव आंकिक,चन्द्रपाल मौर्य,अरविंद कुमार पाण्डेय, लल्लू सिंह, राज कुमार, सुनील कुमार,पप्पू सिंह,रमेश सिंह,करुणा शंकर बाजपेयी,ग्रामप्रधान सरेनी बच्चा सिंह,रामनरेश सिंह,जीत बहादुर सिंह,यतीन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
अंत में शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया!
- संदीप कुमार फिजा