समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हराया था ठीक उसी तरह से मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जनता भाजपा को हराएगी। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ललित यादव की मां की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने पूरा बाजार मारना गांव में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज यहां पहुंचे थे। पूर्व तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंचशील होटल में उनका जोरदार स्वागत किया ।इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं यह एक बेईमान सरकार है भगवान राम के नाम पर कितने ही घटिया काम यह लोग कर रहे हैं यहां की जनता इस बार भी इन्हें मिल्कीपुर उप चुनाव में हराएगी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हमने कुंभ पर 600 करोड रुपए खर्च किए थे भाजपा सरकार अफसरों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है। वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे भाजपा हर जगह से हारेगी इसलिए वह जनता को बहकावे में लाने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए? जब कभी प्रदेशों में सरकार अल्पमत में होगी तो यह लोग क्या करेंगे? ये भाजपा के लोग हैं यह केवल बेईमानी करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता परेशान है यहां तक की भाजपा में भी नाराजगी है जनता जब दुखी होगी तो निश्चित रूप से भाजपा सरकार जाएगी। इससे पूर्व पंचशील होटल पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव समेत तमाम नेताओं ने शिवपाल यादव को माल्यार्पण कर और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। पार्टी
प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि स्वागत के दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता से मुलाकात की राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओ से मिल्कीपुर उपचुनाव में अभी से जुट जाने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव,महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, अजय यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, प्रदीप यादव, वीरेंद्र कोरी, इश्तियाक खान महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी, आभास कृष्ण यादव,निशा खान, पार्षद विशाल पाल,कृष्ण गोपाल यादव, मुकेश कोरी, ओपी पासवान, रामभवन यादव, धरमवीर, अखिलेश पांडे, राशिद सलीम घोसी, वकार अहमद, अर्जुन यादव सोमू, जगत नारायण यादव ,राम अजोर यादव, औरंजेब खान, उमेश यादव, सुरेंद्र यादव, अभय द्विवेदी, संजय यादव, विधा भूषण पासी, मुकेश यादव, करण यादव मुन्नू, शमशेर यादव, विजय नारायण यादव, महमूद खान, अनस खान मिर्जा सनी, जुनैद खान, अनुभव रावत, ज़िला सचिव अंसार अहमद बब्बन, अंकित यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
शिवपाल यादव पहुंचे मड़ना गांव कहा मिल्कीपुर में भारी अंतर से हारेगी भाजपा
Click