अयोध्या। विकासखंड क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आयोजित किए जा रहे रामलीला मंचन के तीसरे दिन रविवार की रात ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा ने फीता काटकर मंचन का शुभारंभ किया।
तीसरे दिन रविवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर की लीला का मंचन करके दर्शकों को भावविभोर कर दिया गया। स्वयंबर स्थल पर पहुंचे भगवान परशुराम शिव धनुष को खंडित देखकर काफी क्रोधित होते हैं। लेकिन बाद में रामा अवतार की सच्चाई जानकर बन को प्रस्थान करते हैं।
रामलीला मंचन के राम के पात्र अभिनय में पवन बर्मा लक्ष्मण के पात्र अभिनय में अनिल शर्मा बाणासुर के पात्र अभिनय में मेहंदी हसन, एवं परशुराम के पात्र अभिनय में पवन पांडे द्वारा अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों में छाप छोड़ी गई।
रामलीला मंचन में रावण बाणासुर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद काफी रोचक रहा। जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। मंचन के दौरान रामलीला समिति के प्रबंधक विश्राम वर्मा, अध्यक्ष दिनेश वर्मा, डायरेक्टर मोहम्मद जहीर, मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाठक, पूर्व प्रधान जितेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, मेवा लाल बर्मा, विकास पाठक, पारस पांडे सहित रामलला समिति के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी