लालगंज रायबरेली-सावन के आखरी सोमवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एहार ग्राम के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई। ऐसा लग रहा था मानों आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हो। हाथ में गंगा जल और मुंह से निकल रहे बोल बम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा।आखिर सोमवार के मद्देनजर मंदिर प्रांगण में सुरक्षा का माकूल प्रबंध किया गया था। नर-नारी हो या युवक- युवती सभी भगवान आशुतोष के दर्शन की लालसा लिए बाबा की चौखट पर दस्तक देते रहे।इस दौरान जलाभिषेक के अलावा बाबा को लोगों ने अक्षत, पुष्प, धतूरा, भांग व विविध प्रकार के पदार्थों को अर्पण कर कुशलता की कामना किया। भक्तों के जयकारों से पुरा क्षेत्र शिवमय हो गया था। क्षेत्र के शिव मंदिरों पर महिलाएं, युवतियां, पुरुषों ने जलाभिषेक कर लोक मंगल की कामना की।
दुकानदार कोविड नियमो का नही कर रहे थे पालन
आपको बताते चले जहाँ एक ओर जिला प्रशासन कोविड नियमो का पालन करने के लिए लगातार निर्देश जारी कर रहे है लेकिन बात करी जाए बालेश्वर मन्दिर की तो यहाँ पर कोविड नियमो का पालन अस्थायी दुकानदार नही कर रहे थे न मास्क न सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे थे साथ ही दुकानों में कोई भी दूरी नही बनवाई गई थीं जिसको लेकर पुलिस ने कई बार उन्हें समझाया लेकिन वे अपनी मर्ज़ी कर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे थे जिसके बाद मजबूरी में पुलिस ने जो नियमो की अनदेखी कर रहे थे उनकी दुकानों के आगे लाठी पटकी तब जाकर उनके दिमाग खुले।मन्दिर के पुजारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में किसी भी भक्त को पुलिस द्वारा नही मारा गया हैं जो दुकानदार नियमो की अनदेखी कर रहे थे उन्हें डाटा फटकारा गया है मन्दिर में शांति व्यवस्था सम्बंधित कोई भी दिक्कत नही है पुलिस द्वारा सही तरीके से भक्तों को दर्शन करवाया जा रहा है।
सीओ लालगंज की जुबानी
सीओ लालगंज अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में किसी भी भक्त को पुलिस ने नही मारा हैं केवल जो दुकानदार कोविड नियमो का पालन नही कर रहे थे उन्हें फटकार लगाई गई हैं बाकी किसी भी भक्त को कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही हैं स्थानीय पुलिस कोविड नियमो का पालन करवाते हुए भगवान भोलेनाथ के दर्शन करवाए जा रहे है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट