महोबा मकर संक्रांति पर्व को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही ऐतिहासिक सरोवर तालाब तथा झीलो में पहुंच कर गंगा मैया की जय बोलते हुए आस्था की डुबकी लगाई कोहरे और कड़ाके की सर्दी में आम जनमानस महिलाएं पुरुष व बच्चे स्नान करने के लिए बहुत ही उत्साहित दिखे गौरतलब हो कि शहर के चंदेल कालीन सरोवर विजय सागर कीरत सागर कल्याण सागर मदन सागर के अलावा अन्य तालाबों में लोग सुबह से ही पहुंच गए और उन्होंने मकर संक्रांति पर्व पर ईश्वर का स्मरण कर आस्था पूर्वक स्नान ध्यान किया एवं वही तालाबों पर सूर्य भगवान को जल अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में पहुंचकर भगवान के समक्ष माथा टेका और खिचड़ी तिल के लड्डू शक्कर के बने हुए घड़ियां घुल्ला वस्त्र एवं अन्य खाद्य सामग्री का दान किया एवं वही सरोवरों पर विधि विधान पूर्वक गंगा मैया की आरती उतार कर पुन्य लाभ कमाया फिर तत्पश्चात समाजसेवियों ने शहर में स्टाल लगाकर आवा गमन करने वाले राहगीरों को खिचड़ी का वितरण किया जहां पर खिचड़ी का प्रसाद लेने के लिए पुरुष महिलाएं व बच्चों की काफी भीड़ देखी गई तथा खिचड़ी का प्रसाद पाकर अपने जीवन धन्य बनाया और भक्त जनों ने शहर के प्राचीन मंदिरों में भी जाकर पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना प्रभु से कर आशीर्वाद प्राप्त किया मकर संक्रांति पर्व पर कई बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों ने बुंदेलखंडी परंपरा पर घाटों में लमटेरा गीत गाकर आम जनमानस को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
श्रद्धालुओं ने चंदेल कालीन सरोवर में पहुंचकर लगाई आस्था की डुबकी
Click