श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ यात्रा बहुत ही धूमधाम से कथा स्थल पर विश्राम हुई

14

सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बांदा 15 फरवरी आज नगर में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर विश्राम हुई विदित हो कि 15 फरवरी से 23 फरवरी तक भागवत कथा का वाचन पूजा भागवत कथा व्यास आचार्य श्री तुलसीदास जी द्वारा चौधरी धाम बलखंडी नाका के सामने संपन्न होगी कथा के परीक्षित लल्ला प्रसाद गुप्ता व, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजश्री गुप्ता है शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं कलश लेकर व नगर के गणमान्य लोग आम जनमानस उत्साह के साथ संगीत में थिरकते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा का जगह जगह धर्म प्रेमियों ने स्वागत सत्कार किया फूल बरसा कर शोभा यात्रा का स्वागत कर हर्ष प्रकट किया यात्रा में प्रमुख रूप से गोपाल चंद्र अवस्थी मुल्लू महाराज पूर्व चेयरमैन राजकुमार गुप्त राज, वंदना गुप्ता,संत कुमार गुप्ता, योग गुरु प्रकाश साहू, मयंक गुप्ता सर्राफ ,अमित सेठ भोलू, राकेश गुप्ता दद्दू, डॉ मनीष, शिव पूजन गुप्ता, अनुराग चंदेरिया,ज्वाला प्रसाद गुप्ता, अमित गुप्ता मनीष ,अजय निषाद, नईम नेता, राम किशोर शिवहरे, डॉ मुन्नी लाल गुप्ता, डॉ अनिल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे समस्त शोभा यात्रियों का सुनील गुप्ता, दिलीप गुप्ता (सहायक आयकर आयुक्त) वा पिंटू गुप्ता ने ह्रदय से स्वागत सत्कार किया शोभा यात्रा की शोभा देते बनती है थी
कल 16 तारीख है दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक भागवत कथा का वाचन होगा समस्त नगरवासी सादर आमंत्रित हैं।

Click