सेमराहा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा संपन्न होने के बाद शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में गांव व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद चखा। भंडारे के पूर्व कन्याभोज के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक व यजमान दयाशंकर अवस्थी ने भोजन के बाद ब्राह्मणों को वस्त्र व दक्षिणा भेंट किया। श्रीमद्भागवत के व्यास एवं कथा वाचक कालिंदी चरण दास ने कहा कि भागवत कथा सुनने एवं अंत में प्रसाद ग्रहण करने मात्र से मानव जीवन का कल्याण हो जाता है। उन्होंने कहा कि 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने और प्रसाद ग्रहण करने का अलग महत्व है। भंडारे का आयोजन सुबह 10 बजे बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, प्रभात साहू, जन्मेजय सिंह, डब्बू सिंह अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू , राजकुमार सिंह मोगा ,माताफेर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, समेत दर्जनों शिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
श्रीमद्भागवत कथा संपन्न होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन
Click