महोबा , शहर के नवीन गला मंडी समिति स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से अक्षत कलश यात्रा बड़े धूमधाम के साथ प्रारंभ की गई। यात्रा में जय श्रीराम के जयकारा लगाते हुए लोग चल रहे थे। साथ ही महिलाओं की टोली भी राम की भक्ति में सरोवर नजर आ रही थी साथ ही डीजे में श्रीराम के गीत गूंज रहे थे और लोग श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे।
अक्षत कलश यात्रा राम कथा मार्ग होते हुए उदल चौक पहुंची लोगों ने अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया साथ ही जिस रास्ते से कलश यात्रा गुज़री। लोगों ने फूल माला डालकर और फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा उदल चौक तहसील चौराहा आल्हा चौक होते हुए अपने गर्तव्य की ओर संपन्न हो गई यात्रा के दौरान सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जितेंद्र सिंह सिंगर एमएलसी सदर विधायक राकेश गोस्वामी भाजपा महिला मोर्चा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समेत हिंदू संगठन ने यात्रा में सहभागिता की है।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण देने के लिए अक्षत कलश अयोध्या से चलकर शहर में होते हुए जिले के चारों ब्लॉक पर पहुंची थी और अक्षत कलश का स्वागत जगह-जगह किया गया यात्रा के दौरान कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही है। वहीं जो अक्षत अयोध्या से आए है वह आज गौरहारी गांव भी पहुंचे जहा पर सभी राम भक्तो ने इस अक्षत कलश यात्रा में भाग लिया।
यात्रा बस स्टेंड से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर से नरिया इसके बाद राम जानकी मंदिर ,बाबा ब्रह्मदेव मंदिर ,शिव मंदिर से होते हुए राम जानकी मंदिर में अक्षत कलश रखवाया गया। इसके बाद यह अक्षत हर घर में निमंत्रण के रूप पहुचाये जायेगे। यात्रा में संघ के डॉ0 योगेंद्र मिश्रा , ब्रम्हानंद तिवारी,उपेंद्र गोस्वामी,धीरेंद्र राजपूत ,अजीत राजपूत , उमाकांत राजपूत ,पवन साहू ,जितेंद्र अहिरवार, भगत सिंह राजपूत ,जयहिंद साहू सहित गांव के पुजारी गोविंद नारायण तिवारी ,चेतन तिवारी , चंद्रशेखर तिवारी, सुनील तिवारी ,सहित गांव के सभी भक्तजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण देने को निकाली गई अक्षत कलश यात्रा
Click